भाजपा के विजय कुमार सिन्हा बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच हुए निर्वाचित!
बिहार विधानसभा में NDA की तरफ से विधानसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार और भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा विधानसभा स्पीकर या विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए गए हैं।
विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ( फाईल फोटो )
आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच बिहार विधानसभा में NDA के विधानसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुन लिया गया, उन्होने महागठबंधन के उम्मीदवार को 12 वोटों से मात दी। राजग उम्मीदवार को कुल 126 वोट मिलें तो वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार को कुल 114 वोट मिलें।
गौरतलब है कि राजग में भाजपा के 74 विधायक, जदयू के 43 विधायक, हम के 4 विधायक और वीआईपी के 4 विधायक हैं और 1 निर्दलिय विधायक का समर्थन राजग को प्राप्त है, इस तरह राजग को कुल 126 विधायक का समर्थन प्राप्त है। तो वहीं महागठबंधन को राजद के 75 विधायक, काँग्रेस के 20 विधायक और लेफ्ट पार्टी के विधायक का समर्थन प्राप्त है। AIMIM के 5, बसपा के 1, लोजपा के 1 और 1 अन्य निर्दलिय विधायक किसी के समर्थन में नही हैं।
0 comments:
Post a Comment