बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वोटों की गिनती देर रात तक जारी रही और काँटे की टक्कर में NDA ने महागठबंधन को 15 सीटों के अंतर से हरा दिया, इस तरह यह सुनिश़्चित हो गया कि बिहार में फिर एक बार राजग की सरकार बनने जा रही है या कह सकते हैं कि बिहार में फिर एक बार नितिशे कुमार।
फोटो या आँकड़़े - चुनाव आयोग
राजग - 125 सीट —
भाजपा - 74 , जदयु - 43 , हम - 4 और VIP - 4
महागठबंधन - 110 सीट —
राजद - 75 , काँग्रेस - 19 , मामले - 12 , भाकपा - 3 , माकपा - 2
AIMIM गठबंधन - 6 सीट —
AIMIM - 5 , BSP - 1 , RLSP - 0
अन्य - 2 सीट
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कल देर रात तक स्थिति और अंतिम परिणाम को लेकर उहापोह की स्थिति रही, देर रात को चुनाव आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित किया जिससे बिहार में एक बार फिर राजग की सरकार बनना तय हो गया, राजग को 243 विधानसभा सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है और बिहार में महााठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली, वहीं असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 5 सीटों पर जीत हासिल की, बिहार विधानसभा चुनाव के सभी सीटों का जिलावार परिणाम यहाँ क्लिक कर देखें ।
नितिश कुमार की पार्टी जदयु को इस विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा और उसे सिर्फ 43 सीटों पर जीत मिली, इस तरह से राजग में अब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और इसी बात को देखते हुए भाजपा के अन्दर भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनाने की माँग उठने लगी है। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अंतिम फैसला भाजपा और जदयु के आपसी बातचीत के बाद ही लिया जा सकता है।
फोटो या आँकड़े - चुनाव आयोग
0 comments:
Post a Comment