Breaking News: साउथ फिल्म के मशहुर अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे 74 साल के थें।
Jaya Prakash Reddy तेलगु फिल्म के मशहुर अभिनेता थें, उनका जन्म 10 अक्टुबर 1945 को आन्ध्र प्रदेश के कुन्नुर जिला मे हुआ था और निधन दिल का दौरा पड़ने से आज 8 सितम्बर 2020 को हो गया। जय प्रकाश रेड्डी को उनकी फिल्म समारासिम्हा रेड्डी से पहचान मिली थी जिसमें उन्होने वीरा रेड्डी का किरदार निभाया था।
उनके निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, साउथ के कई अभिनेता ने शोक व्यक्त किया है।
0 comments:
Post a Comment