दरभंगा- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनितिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, दरभंगा शहर के एंजिल हाई स्कूल में SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जिला स्तर एवं विधानसभा पंचायत एवं बूथ स्तर के अधिकारियों ने भाग लेकर अपने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी एवं प्रदेश अध्यक्ष नसीम अखतर के सामने बूथ स्तर तक के काम की जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों ने अब तक की तैयारी को सराहते हुए जिला के सभी विधानसभा में एलेक्शन तैयारी तेज करने का आदेश दिया और अपनी उपस्थिति में इस के लिए योजना तैयार कराया।
वहीं दुसरे सिटिंग में जिला के सैकड़ों बुद्धजीवियों ने उपस्थित होकर पार्टी के उद्देश्य और विधि को समझा और उस में से बहुत से लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली इस मोके पर संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी साहब ने कहा के आज हमारे पास देश के धर्मनिरपेक्ष कानून और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का संरक्षण का चैलेंज है और इस चैलेंज से निपटने के लिए आज हमारे सिवा दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि आज कानूनी जंग से लेकर विरोध युद्ध तक हर जगह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पहली सफ में नजर आ रही है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष नसीम अखतर ने कहा कि जनता हर तरफ से एक विकल्प की तलाश कर रही है, ऐसे समय में पार्टी ने जनता की इस तलाश को पुरा करने का वादा किया है, उन्होेंने आगे कहा के दोनों धोखा बाज गठबंधन के खिलाफ एक तीसरा मजबूत मोर्चा देने की कोशिश में है और इस कोशिश में पप्पु यादव का साथ मिलने के साथ और भी कई पार्टी हमारे संपर्क में है जल्द ही हम एक मजबूत मोर्चा का ऐलान करेंगें।
मौके पर पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया बिहार के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी, पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया बिहार के महासचिव मोहम्मद सनाउललाह, एसडीपीआई बिहार के प्रदेश महासचिव रेयाज अहमद, एसडीपीआई दरभंगा जिला अध्यक्ष मो.जाहिद, जिला महासचिव इशतेयाक अशरफ, पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया मिथिलांचल के अध्यक्ष डॉ महबूब आलम रहमानी पाॅपुलर फ्रंट के मिथिलांचल सचिव मोहम्मद अंसारी, एसडीपीआई दरभंगा जिला मिडिया कोऑर्डिनेटर मोअज्जम मोखतार, नुरूद्दीन जंगी, कैम्पस फ्रंट के नेता सैफुर रहमान एवं इफ्तेखार आलम आदि उपस्थित थें।
0 comments:
Post a Comment