भारत के जाने माने उद्योगपति और TATA Group के पुर्व चेयरमैन Ratan Tata ने अपनी ज़िन्दगी के गुज़रे लम्हे को याद करते हुए अपने फेसबुक अकाउण्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर की।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माऩ्नीय रतन टाटा ने लिखा कि ये मेरी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है। देखिए रतन टाटा की मनमोहक तस्वीरों को…
गौरतलब है कि माऩ्नीय रतन टाटा फेसबुक पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने फैन और चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। रतन टाटा ने अपने फैन के सवालों का जवाब देने के लिए उनसे Instagram पर रविवार शाम को जुड़ने के लिए कहा है, रतन टाटा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर लिखा कि मेरे इन बॉक्स में आपके बहुत सारे सवाल हैं जिन सब सवालों का जवाब मैं नही दे सकता ले Instagram पर Questions & Answer features के माध्यम से उनमें से कुछ सवालों का जवाब रविवार शाम को देने की कोशिस करुँगा।
0 comments:
Post a Comment