Breaking News : मुम्बई BMC ने कंगना रनौत पर कार्यवाई करते हुए मुम्बई स्थिति उनके बँग्ला को तोड़ दिया है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे घर में कोई गैरकानुनी कन्सट्रक्शन नही है और सरकार ने भी कोरोना संकट में 30 सितम्बर तक किसी भी तरह के डिमोलिशन पर पाबंदी लगा रखी है तब मेरे घर को Mumbai BMC द्वारा तोड़ा जाना लोकतंत्र की हत्या करना है। ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट ने कँग्ना के घर को तोड़े जाने पर रोक लगा दी है और इस मामले पर कल 3 बजे सुनवाई का समय दिया है। पता चला है कि कंगना रनौत के इस घर में उनका ऑफिस था।
गौरतलब है कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के बीच कंगना रनौत द्वारा मुम्बई को PoK कहे जाने के बाद से ही तनाव है, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से संजय राउत ने कंगना को जवाब देते हुए कहा था कि कंगना को मुम्बई में रहने का हक नही है, इस पर कंगना ने जवाब देते हुए 9 सितम्बर को मुम्बई आने की खबर देते हुए कहा था कि रोक सको तो रोक लो। महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार से कंगना को सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की थी जिसके बाद केन्द्र सरकार ने कंगना रनौत को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी।
कंगना रनौत आज सुरक्षा के बीच मुम्बई पहुँचने वाली थीं लेकिन उससे पहले ही मुम्बई BMC ने कार्यवाई करते हुए कंगना रनौत के घर को तोड़ने का काम शुरु कर दिया हालांकि मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना के घर को तोड़े जाने पर रोक लगाते हुए सुनवाई के लिए कल शाम 3 बजे का समय दिया है।
0 comments:
Post a Comment