भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आकाशवानी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम "मन की बात" पर छात्रों और देश की जनता का गुस्सा कम होता नही दिख रहा है। छात्रों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री छात्रों की समस्या और देश के असल मुद्दों पर मन की बात कार्यक्रम में चर्चा करेगें लेकिन ऐसा नही हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में खिलौने पर चर्चा करते दिखें और लोकल खिलौनों पर वोकल होने की बात करते रहें, ये सुन कर छात्रों और जनता में जो गुस्सा फुटा वो नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर साफ साफ दिखने लगा जब लोगों ने कार्यक्रम को युट्युब पर डिसलाईक करना शुरु कर दिया।
कार्यक्रम शुरु होने के बाद पहले 10 घंटों में ही डिसलाईक की आँकड़ा 92 हजार पहुँच गया था।
कार्यक्रम दिन बीतने के बाद दुसरे दिन भी लोगों के गुस्सा का सामना करता रहा और भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर दर्शकों के डिसलाईक का आँकड़ा खबर लिखे जाने तक 8 लाख 70 हजार तक पहुँच चुका था।
0 comments:
Post a Comment