बिहार के दिग्गज नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह जी के अंतिम यात्रा का कार्यक्रम घोषित हो चुका है, आज उन्हे दिल्ली एम्स से पटना लाया गया, रात्री विश्राम के बाद कल सुबह 7 बजे पटना से उनके पैतृक आवास शाहपुर वैशाली के लिए प्रस्थान होगा।
1. पटना आवास से 7 बजे वैशाली गढ़ के लिए जे० पी० सेतु J P Setu से अंजनपीर चौक (हाजीपुर), लालगंज मार्ग होते हुए वैशाली गढ़ के लिए प्रस्थान होगा, वैशाली गढ़ पर 9.30 बजे आमजनों के दर्शन के लिए स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के शव को रखा जाएगा।
2. वैशाली गढ़ से 9.40 बजे उनके पैतृक आवास शाहपुर के लिए वाया- चहुमुखी महादेव कन्या चौक, भगवानपुर, पटेढ़ी, बेलसर, गोरौल, भगवानपुर, इमादपुर,मगरू चौक, अब्दुलपुर चौक, लक्षणपुर चौक होते हुए, खोपी गुरु चौक, से पुनः सलहा महनार रोड से प्रस्थान होगा, शाहपुर में 1 घंटा लोगो के दर्शन के लिए उनके पार्थीव शरीर को रखा जाएगा।
3. उनके पैतृक आवास से हसनपुर घाट के लिए 1.30 बजे प्रस्थान एवं अंतिम संस्कार।
0 comments:
Post a Comment