Breaking News: भारत में हेटस्पीच मामले में फेसबुक ने बड़ी कार्यवाई करते हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी० राजा सिंह उर्फ राजा भईया पर बड़ी कार्यवाई की है। फेसबुक ने हेटस्पीच मामले में राजा भईया के फेसबुक अकाउण्ट को बैन कर दिया है।
तेलंगाना से भाजपा विधायक टी० राजा सिंह उर्फ राजा भईया के फेसबुक अकाउण्ट को बैन करने के बाद फेसबुक के प्रवक़्ता ने कहा कि हमारी नीति फेसबुक के माध्यम से हिंसा को बढ़ावा देने, हिंसा करने या हमारे मंच के माध्यम से नफरत फैलाने पर रोक लगाती है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार और फेसबुक की साँठगाँठ पर अमेरिकी अँग्रेजी अखबार "द वॉल स्ट्रीट जनरल" ने बड़ा खुलासा करते हुए फेसबुक और भाजपा सरकार की मिलीभगत से हेटस्पीच मामले में कार्यवाई न करने को लेकर बड़ा खुलासा किया था। जिसके बाद से ही विपक्ष सरकार और फेसबुक पर हमलावर था। विपक्ष के बढ़ते दवाब को देखते हुए फेसबुक ने ये बड़ा कदम उठाया है।
0 comments:
Post a Comment