IPL 2020 के दुसरे मैच में Delhi Capitals ने Kings XI Punjab को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किंग्स एलेवन पंजाब के लिए कुछ अच्छा साबित नही हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाया जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स एलेवन पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।
अब मैच का फैसला सुपर ओवर में होना था लेकिन यहाँ भी किस्मत ने किंग्स एलेवन पंजाब का साथ नही दिया और पहली गेंद पर 2 रन लेने के बाद टीम को लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गँवाना भारी पर गया। नियमानुसार 2 विकेट गिरने के बाद पारी खत्म मानी जाती है इस कारण किंग्स एलेवन पंजाब की टीम पुरी 6 गेंदें भी नही खेल पाई, अब देल्ही कैपिटल्स को 6 गेंद में सिर्फ 3 रन चाहिए था जो उसने बिना विकेट खोए 3 गेंद पर ही बना लिया और मैच जीत गया।
0 comments:
Post a Comment