भारतीय चुनाव आयोग ने किसानों द्वारा बुलाई गई भारत बन्द के बीच आज प्रेस काँफ्रेंस कर बिहार चुनाव की अधिसुचना जारी कर दी, बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना संक्रमण के कारण तीन चरणों में ही पुरा किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में पुरा कराने का फैसला लिया है, पहला चरण 28 अक्टुबर को होगा, दुसरा चरण 3 नवम्बर को और तीसरा व आखिरी चरण 7 नवम्बर को होगा एंव मतगणना 10 नवम्बर को कराया जाएगा। पहले चरण में 16 जिलों में वोटिंग होगी जिसमें भागलपुर, पटना, अरवल, बांका, बक्सर, कैमूर, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास हैं।
दुसरे चरण में 17 जिलों में मतदान कराया जाएगा जिसमें भागलपुर, पटना, खगरिया, बेगुसराय, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, सारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चम्पारण, पश़्चिम चम्पारण, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी शामिल हैं।
तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों में होगा जिसमें वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश़्चिम चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, कटिहार, पुर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा शामिल हैं।
कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाई गई भारत बन्द में किसान संगठनों, राजनितिक दलों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। चुनाव की अधिसुचना जारी होने के इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के पप्पु यादव ने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक देश में सबसे महत्वपूर्ण दिन मतदान दिवस होता है! क्योंकि हम क्षेत्र, प्रदेश, देश की विकासात्मक दिशा व दशा को बेहतर बनने के लिए सरकार को चुनते हैं। लेकिन बिहार 30 सालों में शर्मशार दशा व दिशाहीन होकर रह गया है कारण सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में रही जिन्होंने केवल मलाई चाटने के अलावा कुछ नहीं किया।
उन्होने आगे कहा कि सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, लाचारी, अपराध और कुव्यवस्था के अलावा कुछ दिया ही नहीं। आज बिहार एक बेहतर विकल्प चाहता है जहां जनता के अधिकार बिना किसी रुकावट के मिल सकें, जहां गरीब नहीं गरीबी दम तोड़ दे। जन अधिकार पार्टी(लो.) इस लोकतंत्र के पर्व में आप सभी के समुचित विकास के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है।
जाप का प्रतिज्ञ पत्र जुडिशियल एफिडिफिट के जरिए प्रस्तुत करते हुए कहा कि में बिहार को 3 साल में एशिया के सबसे बेहतर राज्य बनाने का संकल्प हम जनता के समर्थन के साथ पूरा करके दिखाएंगे। आप बिहारवासियों ने उन लोगों को 30 साल दिए हैं आप हमें 3 साल दीजिए हम बिहार को विकसित बिहार बनाएंगे। इस बार आप जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी को चुनें इस बार चुनाव चिन्ह कैंची को चुनें।
0 comments:
Post a Comment