राजस्थान के जयपुर में बीते दिनों जबरदस्त बारीश हुई, बारीश ने जो आतंक मचाना था वो तो मचाया ही लेकिन बारीश के बाद ऐसे हालात बनें जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएगें और शायद अनायास ही आपको ऐसे हालात पर जोर जोर से हँसने का मन करने लगे। जी हाँ माजरा ही कुछ ऐसा है।
जैसा कि आप सब जानते हैं राजस्थान रेगिस्तानी ईलाका है इस लिए वहाँ जब मुसलाधार बारीश हुई और बारीश का पानी बह कर नीचले ईलाके की तरफ जाने लगा तो वह बारीश का पानी अपने साथ बालु भी बहा कर ले गया। बालु भी इतना की कमड़ तक बालु जमा हो गया और उसके बाद जो हालात बने आप खुद ही फोटो में देखें।
फोटो स्रोत- सोशल मिडिया
देख कर ऐसा लगता है ना कि ये गाड़ियों का कब्रिस्तान है।
0 comments:
Post a Comment