असम में ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ का आतंक बढ़ता जा रहा है, आपका प्रबंधन विभाग असम ने एक आँकड़ा जारी करते हुए जानकारी दी है कि असम में 30 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।
प्रभावित जिलों में दिमाझी, हत्या, मोरीगाँव, लक्षीमपुर,सोनितपुर आदी प्रमुख हैं। आपदा प्रबंधन विभाग असम ने जानकारी दी है कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के नेमतीघाट और सोनीपत जिला के एन० टी० रोड क्रॉसिंग पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं 5378 गाँव के 56,89,584 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और 110 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
असम सरकार ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाते हुए बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकारी सहयोग बढ़ा दिया है, राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF, NDRF, Civil Defence, IWT के जवानों के साथ साथ क्षेत्रिय नाविकों को मिला कर 81696 लोगों और 384 नाव को तैनात किया है।
अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट पर बने रहें।
0 comments:
Post a Comment