आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अपने अपने ट्विटर हैंडल से अनुष्का शर्मा के माँ बनने की बात साझा करते हुए कहा कि वो जनवरी 2021 में दो से तीन होने वाले हैं। मतलब आने वाले नए साल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन को नए साल का तोहफा मिलने वाला है।
ज्ञात हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसम्बर 2017 में बड़े ही गुपचुप तरीके से ईटली के टस्कनी शहर में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और लोगों को इस बात की जानकारी उनकी शादी के बाद हुई थी।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुष्का के माँ बनने की खबर साझा करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें अनुष्का शर्मा साफ तौर पर गर्भवती नज़र आ रही हैं।
देश रक्षक न्युज़ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को उनके घर में आने वाले या आने वाली नन्हे मेहमान की बधाई देती है और कामना करती है कि अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो।
0 comments:
Post a Comment